कतरास में पहुँचे जिला प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारी जानिए क्या है मामला क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
क्राइम अपडेट
धनबाद:कतरास रामपूजन नगर में बीती रात हुई घटना को लेकर आज भी तनाव बढ़ा कल भाजपा की जीत की खुशी में निकाली गई थी विजय जुलूस में दो गुटों में झड़प होने के बाद रात में पुलिस ने कैंप किया और मामला को शांत करवा दिया था परंतु सुबह होते ही फिर दो गुटों में झड़प हो गई गोली चलने की भी सूचना है जिसमें 2 लोग घायल हैं दोनों को अस्पताल में पहुंचाया गया है महिलाओं और पुरुषों का गुस्सा उबाल पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद भीड़ को नियंत्रण करने में जुटी
कतरास बाजार चौक में भीड़ को तितर बितर करने के लिए ग्रामीण एसपी अमन कुमार और एसडीएम राज महेश्वरम मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और लाठी से सभी को खदेड़ दिया माहौल तनावपूर्ण बनी हुई है पुलिस 144 धारा लागू कर दी गई है
मौके पर बाघमारा के तमाम थाने के अधिकारी बल इत्यादि उपस्थित है, धनबाद के एसएसपी सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी धनबाद DC कैम्पिंग करते हुए अभी माहौल कुछ शान्त हुआ है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,360 total views, 3 views today