कपड़ा शोरूम में अचानक लगी आग क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
धनबाद: में एहले सुबह 2,3 बजे के करीब धनबाद के प्रतिष्ठित वेबसाइ बिहारी लाल चौधरी के हीरापुर स्थित कपड़ा शो रूम में अचानक आग लग गई,जिसके बाद अपार्टमेन्ट में राह रहे लोगो ने 100 पर डॉयल कर पुलिस को सूचना दी, वही पुलिस ततपरता दिखाते हुए फेयर विभाग को सूचना दी जिसके बाद कुछ ही देर में दमकल की 2 गाड़ी मौके पर पहुँच घंटो मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वही इस घटना से अपार्टमेन्ट में रह रहे लोगो भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई और बड़ा हादसा टल गया।बताया
जा रहा है,कि हीरापुर में बिहारी लाल फेब्रिक शो रूम रिहाई सील इलाका में चल रहा था।वही इस घटना में लाखों की कपड़े जलकर खक हो गए हालांकि घंटो मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मगर शो का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वही अपार्टमेंट में रह रहे लोगो ने
अपार्टमेन्ट में फेयर फटिंग की वयवस्था नही होने पर लोगो मे गुस्सा देखा गया।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल ।
842 total views, 1 views today