कभी एक दूसरे को इतना प्यार करते थे, आज दोनों भाई एक दूसरे के जान के प्यासे बन गए। क्लिक करें जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

CRIME NEWS

रिपोर्ट: सरताज

छाया कार संतोष कुमार यादव

धनबाद: लोयाबाद थाना के अंतर्गत एक ऐसा मामला हुआ जो समाज के लिए सही नही है। जी हाँ में आप को बता दु की दो सगे भाई एक दूसरे के जान के पीछे पड़ गए।

पूरा मामला विस्तार से जानिए————

धनबाद:कनकनी में आज रात दो सगे भाई आपस में भिड़ गए। दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाइयों को पीएमसीएच भेजा गया। आसपास के लोगों ने बताया कि घरेलू कलह के कारण यह घटना घटी है।

इधर, पुलिस ने दोनों जख्मी भाइयों की पत्नियों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है । कांड अंकित कर लिया है। पहले पक्ष के टोपा देवी की शिकायत में धीरेन मिर्धा, गोखुल मिर्धा, कन्हैया मिर्धा, मनोज मिर्धा व अन्य के खिलाफ मारपीट, 40 हजार आलमीरा से लूटने, सोना व चांदी का जेवरात छीनने का आरोप लगया गया है। वहीं उषा देवी के लिखित शिकायत पर अनिल मिर्धा, टोपा देवी के खिलाफ दारू पीकर मारपीट करने एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया है। थानेदार अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि दोनों ओर से कांड दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

631 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *