कभी स्कूल में पढ़ाने का करती थी काम आज मुखिया बनकर करती हैं समाजसेवा ।
-युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।
तोपचाँची।ढाँगी ग्राम पंचायत की वर्तमान मुखिया संगीता कुमारी अपने पंचायत के लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं।इसकी खास वजह हैं,इनका काम करने का तरीका।गाँव में कोई भी काम बड़े ही शांत और मिलनसार तरीके से काम को सफलता से करते हैं।शरुआती पढ़ाई लिखाई सरकारी स्कूल से हुई हैं।फिर कॉलेज की पढ़ाई कतरास में हुई।अनुसूचित जनजाति मोर्चा की उपाध्यक्ष भी हैं।जब यह एक आम महिला थी।इनका कोई अलग पहचान नहीं था।तब इन्होंने अपने जीवन की शुरुआत स्कूल में पढ़ाने के काम से किया।लगभग 2 सालों तक स्कूल में पढ़ाने का काम ही करते रहें।कैंसर पीड़ित होने की वजह से पति की मौत हो गयी।इस दुःख की घड़ी में घर परिवार से साथ बहुत मिला।ससुराल से देवर,ससुर आदि लोगों का साथ हमेशा से ही रहा।
2015 के मुखिया चुनाव में जब खड़ी हुई।तो खुद ही घरों में जा जाकर लोगों को वोट के लिए प्रोत्साहित किये।धीरे-धीरे लोगों का बहुत सहयोग मिलता रहा।फिर चुनाव भी जीती और मुखिया के पद पर अभी भी बनी हुई हैं।तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत यह पंचायत आता हैं।इनका हमेशा से लक्ष्य रहा हैं कि जो लोग इस पंचायत में पिछड़े हुए हैं।सर्वप्रथम उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हैं।इनके कार्यकाल में कई विकास के काम हुए हैं,जैसे पीसीसी पथ निर्माण,शौचालय,चापानल इत्यादि और काम भी इतना सठीक हुआ कि अगर आप अन्य पंचायत की तुलना करें।तो ग्राम वासियों के कहना हैं कि इस पंचायत का काम अन्य की तुलना में बढ़िया हैं।मुखिया बनना इनकी कोई अपनी मंशा नहीं रही हैं।शुरू से ही जन सेवा के लिए बहुत रुचिकर रही हैं।फिर जब इन्हें लगा कि किसी पद पर रहकर कुछ किया जा सकता हैं।तो मुखिया चुनाव लड़ने का निर्णय लिए और सफल भी हुए।समाज सेवा की भावना हैं,तभी इस तरह के कार्यों से जुड़े हुए हैं।क्योंकि इनका मानना हैं कि इनके द्वारा करवाया गया हर काम लोगों के लिए और इससे सारा फायदा ग्राम वासियों को ही होता हैं।संगीता कहती हैं कि मैं लोगो के लिए सिर्फ एक माध्यम हूँ।जब तक हूँ काम करते रहना हैं।
आगे इनका लक्ष्य हैं कि अपने पंचायत को नशामुक्त बनाना हैं।गाँव का हर बच्चा शिक्षा से जुड़े।यह प्रयास हमेशा से रहा हैं।गाँव मे कोई भी परेशानी हो।उसका मिल जुल कर हल निकाला जा सके।चूँकि, संगीता खुद एक महिला हैं और इसलिए वह अपने पंचायत के लड़कियों को खास कर प्रोत्साहित करते हैं।मौजूदा बीजेपी की सरकार से मुखिया खुश हैं।सभी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।बस बीच की व्यवस्था दुरुस्त हो जाये।संगीता अपने पंचायत के लोगों के लिए मेहनत कर रही हैं।इनका इतनी दूर के सफर में सभी लोगों का बहुत ही सहयोग रहा।
-छायाकार संतोष कु. यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
1,728 total views, 3 views today