कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर कोलियरी में चलाया स्वच्छता अभियान।

 निरसा, लखिमाता कोलियरी में स्वछता अभियान चलाया गया और इस अभियान में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अधिकारियों ने बताया की हमारे प्रधानमंत्री द्वारा जब से इस अभियान की शुरुआत की गई है तबसे हमारे देश के चारों ओर मानों इस अभियान की लहर सी आ गई है चारों तरफ यह अभियान जोरों से छिड़ा हुआ है और आज हम लोग भी इस अभियान से सीख लेकर इसकी शुरुआत किये है और सभी लोगों से यह अपील भी करते है की स्वछता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने आस पास के माहौल को भी साफ़ सुथरा रखे क्योंकि यदि हमारे आसपास का वातावरण साफ़ रहेगा तो हम निरोग और स्वस्थ रहेंगे क्योंकि गंदगी के कारण वातावरण भी गन्दा होता है और हम भी अनेक रोगों का शिकार हो जाते है ।

इस मौके पर मुख्य रूप से अभिकर्ता बिनोद कुमार,प्रबंधक आर पी पाण्डेय,सेफ्टी ऑफिसर आर सी नायक,अकाउंटेंट ऑफिसर सुमन दास,पर्सनल मैनेजर राम करण राम,शालीग्राम सिंह,राजेन्दर प्रसाद शर्मा,रबि गोप,नरेश मांझी,निमाई मांझी,भरत पासवान,मो अकबर आदि उपस्थित थे ।

462 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *