कलम की हुई जीत दिव्यांग बच्ची का हुआ एडमिशन।क्लिक करें और जाने।
धनबाद:जितिशा के एडमिशन के लिए माननीय मुख्यमंत्री का दिल से आभार, सोहराब खान
3 वर्षीय जितिशा का डिनोबिली प्रबंधक ने एडमिशन लेने से ये कह कर इनकार कर दिया था…की चलने में असमर्थ है।और कई ऐसे बातें प्रबंधक ने कही थी जो अशोभनीय और इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला था।जितिशा के माता पिता श्रीमान श्रीमती सुमित खेतान ने अपने बच्ची के एडमिशन और सम्मान की जो लड़ाई शुरू की थी आज वो अपने अंजाम तक पहुँचा इस खबर को Nation Today Live ने सब से पहले बड़ी प्रमुखता से कवर किया था जिसके लिए Nation Today Live का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।और धनबाद के सभी माता-पिताअभिभावकों का प्रबुद्ध और बुद्धिजीवी लोगों का प्रिंट मीडिया और एलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।आभार व्यक्त करता हूँ बड़ी बहन श्रीमती अनिता अग्रवाल जी का जो दिव्यांग बच्चों के स्कूल(पहला कदम) की संचालिका है जिन्होंने ने इस लड़ाई में मेरे साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और झारखंड के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।जिन्होंने ने धनबाद की बेटी जितिशा का मामला गम्भीरतापूर्व लेते हुए तत्काल जितिशा के एडमिशन का आदेश दिया और आमजन में ये विश्वास दिलाने का काम किया कि सिस्टम काम करता है बस सिर्फ पहल करने की देर है।जितिशा के एडमिशन और सम्मान की लड़ाई में मैं सोहराब खान भी एक छोटा सा सिपाही था।धनबाद की बेटी जितिशा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ,और आस्वस्त करता हूँ।हक़ अधिकार सम्मान की लड़ाई में मैं सदा मैं सब के साथ खड़ा हूँ।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
खबर का असर पिछले 2 दिन से लगातार नेशनल टुडे लाइव ये न्यूज पर अपने चैनल जगह दे रही थी। आज उसका फल मिल गया।
सच के साथ सच की बात।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,487 total views, 1 views today