कला भवन में रिदम ऑफ लाइफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
धनबाद।गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर कला भवन में “रिदम ऑफ लाइफ” द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल,परेश चौहान, कला भवन के महामंत्री गोपाल जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
दिव्यांग बच्चो ने गणेश वंदना कि प्रस्तुति की।अन्य रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तुति हुई, ‘प्रगति कला मंच’ के द्वारा अद्भुत माइम कि प्रस्तुति हुई। अतिथियो ने “रिदम ऑफ लाइफ” के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
रिदम आॅफ लाइफ की संस्थापिका सीमा चौहान ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किये है। आज का यह कार्यक्रम भी प्रशंसनीय था ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीमा चौहान की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,121 total views, 1 views today
बहुत खूब।