कल तक जहाँ बच्चें शिक्षा ग्रहण किया करते थे,आज वहाँ हैं अपराधियों का अड्डा।
धनबाद।स्कूल शिक्षा का मंदिर होता हैं।जहाँ ज्ञान की बातें की जाती हैं।बच्चों में ज्ञान बाँटा जाता हैं।पर,नया बाजार धनबाद में रेलवे स्कूल एटीपी का ऐसा हाल हो गया है।जिसे देखकर आप को नही लगेगा कि यह वही एटीपी स्कूल है।जहाँ बच्चे पढ़ा करते थे। आज स्कूल के इस हालत के लिए ज़िम्मेदार कौन हैं?यह सवाल उठ रहा है।
नेशनल टुडे लाइव डॉट कॉम के रिपोर्टर सरताज खान ने छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ स्कूल का निरीक्षण किया ।उसने देखा स्कूल के अंदर पूरी गंदगी है ।कूड़े कचड़े लोग फेक रहे है।कुछ शराब की बोतल भी नजर आ रही हैं।साथ ही सामने तास की पत्तियां भी थी। इससे साफ पता चलता है कि इस स्कूल में लोग शराब पीते है। जुआ भी खेलते है और रात में कुकर्म भी करते है।
यह स्कूल एक समय मे नया बाजार की शान हुआ करती थी।पर, आज क्राइम का अड्डा बन गया। अगर रेल प्रशासन जल्द एक्शन नही लिया तो वहाँ क्राइम और बढ़ जायेगी। इस स्कूल में क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक पढ़ाई हुआ करती थी। ऐसे बहुत से लड़के है, जो इस स्कूल से पढ़ कर बहुत आगे तक गये हैं। कोई नेता बना,कोई रिपोर्टर बना तो कोई पुलिस बना,कोई वकील बना, कोई रेल में ड्राइवर के पद पर सेवा दे रहा है।
कुछ साल पूर्व ही रेलवे प्रशासन ने इस स्कूल को बंद करवा दिया था।स्कूल के सभी सामान चोरों ने चोरी करके उड़ा लिया। आज सिर्फ एक रूम ही बचा है। बहुत शर्म की बात है।इसका जिम्मेदार आखिर कौन है?यह सवाल उठ रहा है। रेलवे प्रशासन अगर तुरंत एक्शन नही लेगी तो यह स्कूल क्राइम का अड्डा बन जायेगी।
छायाकार संतोष कुमार यादव
सरताज खान की रिपोर्ट
1,707 total views, 3 views today
Xcellent report by reporter sartaj khan