कही टूटे तार तो कही गिरे पेड़,यातायात और बिजली व्यवस्था से परेशान हुए लोग।
पूर्वी जिलों में दिखा बारिश का असर,जगह-जगह पेड़ गिरे यातायात हुई बाधित।
कुमारधुबी।पूर्वी जिलों में देर रात शुरू हुई लगातार बारिश का असर शुरू हो चुका हैं।तेज हवा और बारिश के कारण कुमारधुबी में कई जगह पेड़ ,बिजली के तार गिर गए। जिसके कारण बिजली,यातायात हो चुकी हैं।सुधार के लिए लगातार राहत कार्य जारी हैं।कुछ जगहों पर मसक्कत के बाद पेड़ हटाया गया और बिजली बहाल की गई। अभी भी कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हैं।कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था थोड़ी बहुत जारी हैं।कुमारधुबी के न्यू रोड में बड़ा बृक्ष गिरा। जिसके कारण यातायात पूरी तरह बंद हैं।बड़डंगाल में भी पेड़ बिजली के तार पर गिरा।इन घटनाओं से लोगों की परेशानी बढ़ गयी हैं।साथ ही जिले में व्यवस्था ठीक रखने की भी चुनौती हैं।
1,351 total views, 1 views today