काँग्रेस नेता ने कहाँ ये मौत नही हत्या सरकार पर केस हो।क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि रिम्स में हड़ताल के चलते हुई 12 मरीजों की मौत, मौत नहीं बल्कि हत्या है। इसके लिए सरकार पर मुकदमा चलना चाहिए। सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत, अमानवीय कृत्य और घोर लापरवाही की वजह से ही रिम्स की यह स्थिति हुई है। आलोक दुबे रविवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से बात कर थे। उनके साथ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा अौर कांग्रेस नेता राजकुमार भी थे।
*कहा- सरकार ने मामले को हल्के में लिया*
दुबे ने कहा कि जब स्वास्थ्य मंत्री रांची में नहीं थे और वह रांची नहीं पहुंच पाए तब मुख्यमंत्री को किसी मंत्री को अधिकृत करना चाहिए था या फिर सीएम को स्वयं इस पर ध्यान देकर रिम्स जाना चाहिए था। किसी भी हाल में हड़ताल को खत्म कराना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार में गंभीरता नहीं दिखी। सरकार ने मामले को हल्के में लिया और मरीजों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदेश कांग्रेस, सरकार की इस लापरवाही को लेकर राज्यव्यापी आन्दोलन करेगी। ताकि गरीबों के जीवन को भी सरकार गंभीरता से लें।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
639 total views, 1 views today