काँग्रेस नेता वैभव सिन्हा पर चली गोली बाल बाल बचे, क्लिक करें और जाने पूरा मामला।

Big breking news NTL

धनबाद नगर कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव सिन्हा गुरुवार को हमले में बाल-बाल बच गए. धैया स्थित उनके कार्यालय पर पांच अपराधियों ने गोली चलाई. उनके समर्थकों ने हमलावरों को पकड़ और उनकी जमकर पिटाई की है.

 समर्थकों ने हमलावरों को पकड़ा

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को झारखंड विकास मोर्चा के युवा संगठन झारखंड विकास युवा मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह की गोंदूडीह ओपी क्षेत्र में कुसुंडा रेलवे फाटक के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई. दो पल्सर पर सवार चार अपराधियों ने शाम करीब छह बजे वारदात को अंजाम दिया. इस हत्या से पूरे कोयलांचल में सनसनी फैल गई है. विडंबना यह है कि रंजीत सिंह ने मंगलवार की सुबह ही एसएसपी मनोज रत्न चौथे से मिलकर जान पर खतरे की मौखिक और लिखित जानकारी दी थी. बताया था गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से उन्हें रंगदारी के लिए यह धमकी दी जा रही है। पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी मंगलवार को धनबाद में ही थे. उन्होंने प्रेस वार्ता में धनबाद में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई थी।

धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

2,821 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *