काँग्रेस पार्टी कृति आजाद को टिकट दे कर जीत और आसान कर दिया:: NDA क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
धनबाद आज भाजपा जिला कार्यलय में NDA गठबंधन का प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था जो भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के अध्यक्षता के जदयू के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ,आजसू के जिला अध्यक्ष मंटू महतो भी उपस्थित थे ।
वही प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह वर्तमान लोकसभा चुनाव प्रभारी हरि प्रकास हरि प्रकास लाटा ने कहा कि हम लोग पिछले 2014 के चुनाव 2 लाख 70 हजार वोट लगभग लाए थे और इस हम लोग 5 लाख वोट ला कर सांसद प्रत्यासी पासुपति नाथ सिंह को दिल्ली भेजने का काम करेंगे ।
वही काँग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि काँग्रेस पाटी हमलोगो को कृति आजाद को टिकट दे कर जीत और आसान कर दिया क्यों कि यहाँ बाहरी लोग नही रहेंगे चुनाव में धनबाद में चुनाव के टाइम दिखते है 5 साल तक नजर नही आने वाले है । और कृति आजाद को यहाँ का जनता पसन्द नही करेगा
वही आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि हम लोग पाटी के निर्देश अनुसार हम लोग खड़ा है NDA के साथ तन मन धन से ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
919 total views, 1 views today