कांग्रेस के विधयाक इरफान अंसारी पर जानलेवा हमला क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
कांग्रेस के विधयाक इरफान अंसारी पर जानलेवा हमला बाल बाल बचे इरफान अंसारी जी हा में आप को बता दु की इरफान अंसारी जामताड़ा से कांग्रेस के विधयाक है मोदी लहर में भी उनको कोई नही हरा पाया था। छेत्र के लोगों का दर्द समझते अपने छेत्र के विकास के लिए जाने जाते इरफान अंसारी उनकी लोकप्रियता देख उनके दुश्मनों ने ये घटना को अंजाम दिया। अभी तक कुछ पता नही चल पाया किसने मारा और क्यों मारा ये तो जाँच का विषय है।
पढ़े विस्तार से पूरा मामला——–
आज सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान तेज रफ्तार से आती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी ने माननीय विधायक इरफान अंसारी को जोर से टक्कर मार दी जिस कारण वह मौके पर ही गिर पड़े और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने गाड़ी वाले को पकड़ने की भी कोशिश की परंतु वह भाग निकला। लोगों ने बताया की गाड़ी बिना नंबर प्लेट का था। आनन-फानन में विधायक जी को उनके आवास तक पहुंचाया गया और फिर ऑर्थोपेडिशियन डॉ रोहित लाल के पास ले जाया गया जहां वे होस्पिलट मे भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया की घबराने की कोई बात नहीं है और विधायक जी खतरे से बाहर है। फिलहाल इन्हें आराम करने की दिया गया है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
874 total views, 1 views today