कांग्रेस को धनबाद का प्रत्याशी अनुपमा सिंह को बदलने की जरूरत अधिवक्ता विक्की बाबू

धनबाद लोकसभा सीट से काँग्रेस पार्टी ने जहा अपना उम्मीदवार अनुपमा सिंह को बनाया है वही धनबाद जिला में लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया है, वही अधिवक्ता वकार अहमद उर्फ विक्की बाबू ने भी अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा की पिछले चुनाव वाली गलती दुहरा रही है काँग्रेस जबकि हमारे धनबाद जिला में एक से एक दिग्गज कोंग्रेसी नेता मौजूद है उसके बाद भी बाहरी उम्मीदवार लाना कहीं से सोभनिये नहीं है सीट कांग्रेस के हाथ से निकलते दिख रही है अगर कांग्रेस पार्टी पुनर्विचार करते हुए धनबाद से ददई दुबे, जालेश्वर महतो, समशेर आलम, अशोक सिंह, बैभव सिन्हा, संतोष सिंह , अनवर शमीम, जैसे उम्मीदवार को टिकट मिलता तो जीत सुनिश्चित थी लेकिन अब हमलोग बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नही करेंगे तथा बाहरी उम्मीदवार का बहिष्कार करते है।

24,371 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *