कांग्रेस ने किया ऐलान बिस तारीख से होगा।

धनबाद : राज्य में भूख से हो रही मौत, राशन कार्ड में गड़बड़ी, मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ाने, वृद्धा व विधवा पेंशन में वृद्धि की मांग को लेकर 20 दिसंबर को जिला कांग्रेस की ओर से रणधीर वर्मा चौक और प्रखंडों में धरना किया जाएगा। शनिवार को धैया स्थित कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को राज्य सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय व प्रखंडों में धरना होना है। इस धरना में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार भी शिरकत करेंगे। कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है। भूख से मौत की घटना बढ़ती जा रही है। राशन कार्ड में गड़बड़ी हुई है। गरीब लोगों का नाम राशन कार्ड से कट गया है। जिनका नाम कट गया है उसे जोड़वाया जाय। फिलहाल राशनकार्ड से आधार को लिंक नहीं किया जाय। इससे कई तरह की परेशानी आ रही है। मनरेगा मजदूरों का वेतन 168 से 230 रुपया किया जाय। वृद्धा एवं विधवा पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाय। इन मांगों को लेकर 20 दिसंबर को जिला मुख्यालय व सभी प्रखंडों में जोरदार धरना दिया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री ओपी लाल, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य बीके सिंह, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव सिन्हा, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

650 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *