काउंसेलर और कोऑर्डिनेटर ने धनबाद थाना प्रभारी संग झंडा फहराया।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्ड के काउंसेलर और कोऑर्डिनेटर आशा कुमारी सुधा विश्वकर्मा ने धनबाद महिला थाना प्रभारी के साथ मिलकर झंडोतोलन किया और अपने कार्य के बारे में बताया। धनबाद थाना प्रभारी ने भी आश्वासन दिया कि हम से जो मदद लेनी हो तुरंत कॉल करें।
सुधा विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया हमारा काम है कि परिवार को मिलाना। किसी पर जुल्म हो रहा है,तो उसकी आवाज बन कर खड़ा रहना।
कार्ड महिला आयोग का ही एक अंग है, अभी तक धनबाद में बहुत केश सॉल्व भी किया गया है,
जो लोग पुलिस थाना में जाने से डरते है, उनके लिए कार्ड का दरवाजा खुला और उनके इंसाफ के लिए खड़ा रहना,
धनबाद थाना प्रभारी ने कहा यह सरकार का ही काम पुलिस का हैं।जहाँ भी जरूरत पड़ेगी, वहाँ तुरंत पुलिस पहुँची,
छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ
धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
1,661 total views, 1 views today