कार का शीशा तोड़ ढ़ाई लाख लेकर फरार पुलिस जांच में जुटी क्लिक करे जाने पूरीखबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:कार का शीशा तोड़ ढाई लाख लेकर भागा अपराधी, तीसरी आंख में हुआ कैद
झामुमो नेता की कार से की वारदात,पुलिस जांच में जुटी
पढे पुरा मामला———
गुरुवार की सुबह 11 बजे हाउसिंग कॉलोनी के वासुदेव मेडिकल के पास खड़ी कार का शीशा तोड़ ढाई लाख रुपए अपराधी लेकर भाग निकला.अपराधी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. कार कुसुम विहार निवासी प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक कुमार(झामुमो नेता) की है. (पीएम)अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वे सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक गए थे. एक्सिस बैंक से चेक से पांच लाख रुपये की निकासी की. निकासी करने के बाद ढाई लाख एक काले रंग की बैग में रखा. बाकी रकम अपने पास रखे हुए थे.फिर कार से हाउसिंग कॉलोनी वासुदेव मेडिकल पहुंचे. वह कार खड़ी कर कुछ देर के लिए एक व्यक्ति से मिलने गये.लौट के आया, तो देखा कि कार के पीछे साइड का दरवाजा की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और उनका बैग गायब है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,019 total views, 1 views today