किंग रिशोर्ट में 20 से 25 सितंबर तक डांडिया नाइट का कार्यक्रम होगा

 

धनबाद:गोविंदपुर के किंग रिसोर्ट एवं रेड कारपेट इवेंट मैनेजमेंट के सहयोग से दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित डांडिया नाइट के लिए बुधवार भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व उप प्रमुख डी. एन. सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया.उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर यह कार्यक्रम सराहनीय है. उन्होंने आयोजकों को बधाई दी रेड कारपेट इवेंट मैनेजमेंट की तरफ से आनंदिता विश्वास ने कहा कि 20 सितंबर से 25 सितंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसमें देश के विभिन्न भागों से आए लोग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे. डांडिया के साथ खाने-पीने के भी स्टॉल रहेंगे बच्चों के मनोरंजन की अलग से व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में एकल एवं कपल जोड़े को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगा किंग रिसोर्ट की ओर से प्रदीप सिंह ने सभी का स्वागत किया.king

135,316 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *