किसी के सामने काम के लिए झुके नहीं और न ही समझौता करें-जया पांडेय।

-युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी).
“”काम के लिए किसी के सामने नहीं झुके-जया पाण्डेय””
बोकारो(नेशनल टुडे लाइव)।मूलतः भागलपुर की रहने वाली जया पाण्डेय वर्तमान समय में बोकारो में रहती हैं।इनकी चर्चा इन दिनों खूब हो रही हैं।इसका कारण हैं,इनकी प्रतिभा।ये न ही फ़िल्मी परिवार से हैं और न ही किसी प्रकार की ट्रैनिंग लिए हैं।फिर भी इन्होंने आज अपने अभिनय से फिल्म और संगीत के क्षेत्र में एक मुकाम पाया हैं।अब तक इन्होंने कई म्यूजिक एल्बम और कुछ फिल्में की हैं।शुरुआत में कुछ भोजपुरी एल्बम कियें।जो टी-सीरीज से रिलीज़ किया गया।यूँ तो एक्टिंग में जया का शौक बचपन से ही रहा हैं।स्कूल कॉलेज के कार्यक्रमों में एंकरिंग भी किया करते थे।पढाई के साथ साथ समय बीतता गया।एक दिन जब इनकी मुलाकात डायरेक्टर पुनीत आनंद से हुई।तो पुनीत आनंद को लगा कि यह लड़की जरूर अभिनेत्री बन सकती हैं।इस तरह पहला म्यूजिक एल्बम का काम मिला।इसके बाद तो कई म्यूजिक एल्बम के लिए इन्होंने काम किया।शिवा म्यूजिक के लिए भी काफी काम किया हैं।इसके अलावे इन्होंने कुछ भोजपुरी फ़िल्म भी की हैं।उनमें से प्यार काबोहो न मिटी और गुड़वा में चीटियां लगबे करी जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं।और भी कुछ फिल्में हैं।जो आगे रिलीज़ होगी।इनका सपना और सोच कुछ अच्छा करने का हमेशा से रहा हैं।अपनी कामयाबी के लिए अपने माता पिता को धन्यवाद देते हैं।इनके आगे बढने में माता पिता का काफी साथ रहा।इनकी फिल्मे पूरी तरह साफ़ सुथरी फिल्मे हैं।ये हमेशा से ही अश्लीलता के खिलाफ रही हैं।आज कल कि युवा लड़कियों के लिए इनका सन्देश हैं कि कोई भी काम असंभव नही हैं।बस मेहनत करें।किसी के सामने नही झुके।
Call or Whatsapp 08507209276 for news interview & advertisement.

1,048 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *