किस तरह मनाया गया कारगिल विजय उत्सव क्लिक करें और जानें।
वह एक दिन था 26 जुलाई 1999 को जब भारत माता के सैनिकों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर कारगिल पर विजय ध्वज फहराया था 30 तारीख को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। किसी खास मौके पर जय मां विंध्यवासिनी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 21 जुलाई 2018 शनिवार को `कारगिल विजयोत्सव अमृत रसवादन`आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर परम विशिष्ट सेवा मेडल (2016) अति विशिष्ट सेवा मेडल (2015) युद्ध सेवा मेडल और वायु सेना मेडल (1999) ए डी सी, ए आई डी, c a m p, के सम्मान से नवाजे गए वर्तमान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ मौजूद रहे जिनके हौसले और तत्परता के दम पर कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने दुश्मनों के पसीना छुड़ाए थे। इस कार्यक्रम का आगाज करने के लिए जाने-माने फिल्म अभिनेता सह नेता पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा किया गया था श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने इस खास मौके पर कहा कि नई पीढ़ी को सेना की जिम्मेदारियों से रूबरू कराना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद अफसरों में मेजर जनरल एमके मुखर्जी एडीजी NCC मेजर जनरल आर के गुप्ता ब्रिगेडियर मनोज नटराजन, कमांडेंट बीआरसी शौर्य चक्र ब्रिगेडियर एके यादव, ड्यूटी जीओसी ब्रिगेडियर तुषार मिश्रा, ग्रुप कैप्टन श्री मनीष स्टेशन कमांडर बिहटा गुप्तेश्वर पांडे DG बिहार पुलिस मौजूद थे। कार्यक्रम का मुख्य मकसद था भारतीय सैनिकों को नमन करना जिसमें बिहार के जवानों की भूमिका भी अहम रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे उस्ताद रुद्राक्ष सिंह के अनूठे ड्रम वादन से हुआ। इस कार्यक्रम में मशहूर संतूर वादक पद्मश्री पंडित भजन सपारी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया पखावज पर ऋषि शंकर उपाध्याय तबले पर मिथिलेश झा और सुर संतूर पर रोशन अली खान ने संगत दे कर कार्यक्रम की खूबसूरती को आगे की ओर बढ़ाई जेएमबी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्वेता रंजन ने कहा यह कार्यक्रम हम पिछले 3 वर्षों से कर रहे हैं पटना की सर जमीन पर सेना में कार्यरत जवान और सैनिकों के सम्मान में आयोजित होने वाला यह एक अनूठा कार्यक्रम है। लायंस ऑफ पटना सर्विस ट्रस्ट के ट्रस्टी कैप्टन आशुतोष शेखर ने कहा भारतीय सेना में बिहार का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है यहां के जवान देश की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं चाहे सरहद की सुरक्षा हो या फिर देश के आंतरिक सेवा हमें उनके योगदान को नहीं भूलना चाहिए। इस कड़ी में कारगिल युद्ध में विशेष योगदान के लिए कर्नल सुहेल बी एस कुमार और सूबेदार मेजर राजेश सिंह को मंच पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। और मौके पर मौजूद सभी कैप्टन ब्रिगेडियर कमांडेंट को सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कराया गया।
नेशनल टुडे लाइव
जितेंद्र कुमार
पटना
640 total views, 1 views today