कीर्ति आज़ाद जी को रिजेक्टेड बोल कर सभी खिलाड़ियों का अपमान किए क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
धनबाद: 1983 के विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी श्री कीर्ति आज़ाद जी को सी॰एम॰ रघुवर दास के द्वारा रिजेक्टेड एवं बोरो खिलाड़ी काहे जाने के विरोध में धनबाद के खिलाड़ियों के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुवे अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान आदित्य वर्मा ने कहा कि कीर्ति आज़ाद ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी देश का शान है जो हमारे देश का नाम रौशन करते है.. चाहे को किसी भी खेल से हो.. और हम सबको उनपर गर्व है.. लेकिन रघुवर दास कीर्ति आज़ाद जी को रिजेक्टेड बोल कर खिलाड़ियों का अपमान किए है.. जो किसी भी क़ीमत पर बरदास्त नहीं होगा। राजनीति अवस्य करें लेकिन भाषा संयमित और मर्यादित होना चाहिए.. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद में खेल के क्षेत्र में कोई भी विकास के कार्य नहीं किए.. जबकि झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ और धनबाद ज़िला क्रिकेट संघ ने सरकार से ज़मीन उपलब्ध कराने का मांग की थी लेकिन आज तक सरकार ने उपलब्ध करना तो दूर एक सकारात्मक प्रयास भी नहीं की.. आज धनबाद में लगभग 2000 पंजीकृत खिलाड़ि है लेकिन मूलभूत
सुविधा से वंचित है । लेकिन सरकार अपना आँख बंद कर रखा है.. जब सरकार खिलाड़ियों को सिविधा या सम्मान नहीं दे सकता तो उससे अपमानित करने का भी हक़ नहीं है.. पूरे राज्य में सिर्फ़ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडीयम है.. वो भी रांची में.. जो अमिताभ चौधरी जी का देन है.. धनबाद आर्थिक रूप से मज़बूत है लेकिन सिविधा के नाम पर शून्य है जिस वजह से आज युवाओं में खेल के प्रति रुचि कम हो रहा है। एक वक़्त था जब राज्य टीम के हर वर्ग में धनबाद से 4-5 खिलाड़ी हुआ करते थे लेकिन आज बहुत मुसकिल से किसी टीम में धनबाद के खिलाड़ियों को मौक़ा मिल पाता है.. क्यूँ की यह ना तो सरकार खेल को बढ़ावा दे रहा है और ना खिलाड़ियों को। मुख्यमंत्री जी कहे थे की 2018 तक अगर 24 घंटा बिजली नहीं दे सके तो वोट माँगने नहीं आएँगे.. धनबाद आए तो इस विषय पर कुछ नहीं बोले लेकिन जिन्होंने देश का नाम रौशन किया उसको अपमानित करने का काम करते गए।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
641 total views, 1 views today