कीर्ति आजाद की दीवानगी उपेन्द्र सिंह काँग्रेस में शामिल क्लिक करें ओर जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
धनबाद लोकसभा अपडेट
धनबाद: कीर्ति आजाद की दीवानगी धनबाद में बढ़ती जा रही है। जी ने हा में आप को बता दु की धनबाद के जाने माने BJP नेता उपेंद्र सिंह काँग्रेस में शामिल। कीर्ति आजाद की पत्नी
पूनम आज़ाद ने उनसे मिलकर घर वापसी करवाई।
लगा बड़ा झटका BJP को——-
लोकसभा इलेक्शन से पहले धानबद BJP को लगा बड़ा झटका,
ये भी पढ़े———-
धनबाद कोंग्रेस प्रत्यशी कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आज जनसम्पर्क के दौरान पुराना बाजार स्थित जहाँ जोरदार अभिनंदन किया गया उनके साथ उनके पुत्र एवम पुत्र बधू भी शामिल थी । श्रीमती आजाद भा ज पा नेता उपेंद्र सिंह के कार्यलय भी पहुची जहाँ सैकड़ो कार्यकर्ताव ने उन्हें फूलमाला भेट कर स्वागत किया पूनम आजाद उपेंद्र सिंह के कार्यलय में बैठ कर उपेंद्र सिंह से बातचीत की । उन्हों ने उपेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल कर घर वापशी कराया । श्री सिंह ने भी श्रीमती आजाद को माला भेट कर स्मान्न दिया । इस अवसर पर उत्साहित कार्यकर्तओं ने कॉंग्रेस को फिरसे मज़बूत बनाने का निर्णय लिया श्रीमती आजाद ने कहा कि बदलते वक्त साथ हमलोग ने पार्टी बदली है पुराने घर मे लौटे है । उपेंद्र सिंह को मैं यहाँ खुद घर वापस कराने आई हूँ सभी ने सारे गीले शिकवे भूल कर कीर्ति आजाद को जिताने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगी।
मौके पर ललित वर्मा राजू शिड्की प्रमोद सिन्हा जमाल हुसैन बीरेंद्र यादव अनिल यादव नबीन सिंह आदि उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,321 total views, 1 views today