केंदुआ में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प में केंदुआ-4 निवासी की मौत, पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है, क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद: केंदुआ थाना के अंतगर्त मार पीट मामले में एक युवक की मौत में आप को बता दु की बीते रात दो समुदाय में हिंसक झड़प हुआ था कुछ लोग घायल भी हुए थे, उनका बेहतर ईलाज के लिए धनबाद के हॉस्पिटल में ले जाया गया जिसमें केंदुआ 04 निवासी की मौत हो गई मौत के बाद पूरे इलाके में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है,NTL NEWS को *(फ़ाइल तस्वीर) मिली जानकारी के अनुसार मृतक के घर के पास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस पूरे मामले में धनबाद पुलिस जाँच कर रही है।
पुलिस के जाँच के बाद ही खुलासा होगा ये है वारदात कैसे हुआ।
मौत की खबर सुनते ही केंदुआ 04 में मातम छा गया इस घटना से मृतक का परिवार टूट गया है। रमजान के महीने में उसने अपना बेटा खो दिया,I (फ़ाइल तस्वीर )
बड़ा सवाल क्या हेमंत के सरकार में पीड़ित परिवार को इंशाफ मिलेगा????
अब देखना होगा धनबाद पुलिस क्या एक्शन लेती वैसे लोगों पर जिनके कारण छेत्र का माहौल खराब होता है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,318 total views, 2 views today