केंदुआ 4 NO में रमजान के मौके पर हुआ इफ्तार का आयोजन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रमज़ान के पवित्र महीने में आज केंदुआ 4 नंबर स्थित मस्जिद के पास समाजिक संस्था हुसैनी कारवाँ के बैनर के तले इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इफ्तार पार्टी के माध्यम से कौमी एकता का एक अनोखा मिशाल देखा गया जहां सभी धर्म के लोगों ने एक साथ बैठ कर रोज़ा खोला और इफ्तार का आनंद लिया उसके बाद लोगों ने मगरिब की नमाज़ अदा की और देश व दुनिया में अमन, चैन, शांति और खुशहाली की भी दुआ की गयी।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बैभव सिन्हा, राजद के इरफान अंसारी, वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ, सुशील कुमार, गुड्डू खान, इरफान आलम, सैफ अली खान, अली आज़म, सद्दाम इराकी, पवन महतो, मोहम्मद इकबाल आदि उपस्थित हुए।
इफ्तार पार्टी को सफल बनाने में मुख्य रूप से हाजी हाफिज गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी, मुख्तार खान, सिराज अंसारी, कलामुद्दीन, जाहिद अंसारी, शमशाद, शाहिद अंसारी, सोनू, मुना शाह, ज़ियाउल अंसारी, शाबीर हुसैन, इस्माइल कुरैशी, फैयाज़ राहत, हाजी ज़मीर आरिफ आदि की सराहनीय भूमिका रही।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
990 total views, 1 views today