केयर ग्रुप धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958. SANTOSH YADAV
DHANBAD : आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और केयर ग्रुप धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद एडीएम (लॉ एंडऑर्डर ) श्री चंदन कुमार जी ,धनबाद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर निर्मल डोलिया जी ,डॉक्टर सतीश चंद्र एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अशोक खेतान जी उपस्थित थे। आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम के बाद PBCCI एवं केयर ग्रुप धनबाद की टीम के द्वारा गोविंदपुर स्थित लालमणि वृद्ध आश्रम में जाकर 15 दिनों का सूखा राशन दिया किया।
आज के इस कार्यक्रम के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज को एक पॉजिटिव मैसेज देने की एक छोटी सी पहल की गई । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल ,सचिव श्रीकांत अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष श्रीमान नौशाद आलम ,उपाध्यक्ष श्रीमान खुर्शीद जमाल ,सह सचिव श्री संजय सरावगी,श्री विकास रिटोलिया, संरक्षक श्री ज्ञानदेव अग्रवाल ,श्री शरद सावडिया ,श्री राजीव अग्रवाल ,श्री नितेश अग्रवाल,श्री विक्रम अग्रवाल,श्री शुभम मोदी,श्री भावेश राठौड़ श्री मनीष अग्रवाल,श्री सुनील सिंघानिया डॉक्टर रोहित साव , श्री सुशील सांवडिया का सराहनीय योगदान रहा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
11,719 total views, 1 views today