कॉलेज छात्रों के बीच जमकर मार पीट शहर के बीचो बीच इलाके में क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद के बेकारबांध पर एक ऐसी घटना घटी जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जी हाँ में आप को बता दु की कॉलेज के छात्रों के साथ मार पीट।
जाने पूरा मामला——-
धनबाद : स्थानीय युवकों और केके पॉलीटेक्निक के छात्रों के बीच भिड़ंत हुई. पुलिस एक घंटे तक मशक्कत करने के बाद दोनों पक्षों को नियंत्रित किया।केके आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र बेकारबांध स्थित संस्थान में जा रहे थे।इसी दौरान कुछ स्थानीय युवक ने उन्हें देख अनावश्यक कमेंट किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो थोड़ी ही देर में मारपीट में परिवर्तित हो गई। दोनों ओर से दर्जनों युवक जुट गए.लात-घूंसे चले. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत पहुंच कर मोर्चा संभाला।उग्र स्थानीय युवकों और छात्रों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर शांत कराया।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का No 1 न्यूज पोर्टल।
1,201 total views, 1 views today