कॉलेज छात्र को गोली मार कर हत्या क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
क्राइम न्यूज
बनारस:शहर के शिवपुर थाना अंतर्गत
यूपी कालेज में पीजी हास्टल के बाहर
बीकॉम थर्ड इयर के छात्र को गोली दी गई।
क्यों मारी किसने मारे पुलिस छान बिन में लग गई है———–
गोली मारने की खबर से हडकंप मच गया। आनन फानन
में साथी छात्र उसे लेकर राजकीय जिला
चिकित्सालय पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक का नाम विवेक सिंह बताया जा रहा है।
आजमगढ़ के तरांव मेहनाजपुर का रहने वाला
बताया जा रहा है। वह यूपी कॉलेज में हॉस्टल में
रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है।
वहीं घटना से यूपी के कॉलेज कैम्पस में छात्रों में आक्रोश देखने को मिला। सैंकड़ों की
संख्या में मौजूद आक्रोशित छात्रों को देखते हुए
भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है। अब देखना UP पुलिस हत्यारे को कब तक पकड़ लेती है।
इस घटना से बनारस शहर हिल गया सब के मन मे एक ही सवाल क्यों मार किसने मारा। इसका जवाब पुलिस से छात्र मांग रहे है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
632 total views, 1 views today