कोई भी वासेपुर में रंगदारी माँगे नाम मेरा बेटा प्रिंस खान का ही क्यों नसीमा खातून क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद के वासेपुर गोपी खान के आवास पर प्रिंस खान की माँ ने प्रेसवार्ता कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी, जी हा में आप को बता दु की ईद से पूर्व धनबाद पुलिस ने रंगदारी मामले 4 लोग को पकड़ जेल भेजी थी जिसमे प्रिंस खान और ऋतिक खान नाम सामने आया था। प्रिंस खान की माँ ने जिला प्रशासन से अपील कर रही है जो असली गुनाह गार है उसे सजा दे हर बात में मेरा बेटा ही क्यों??????
ये भी पढ़े——-
प्रिंस खान की मां नसीम खातून ने रंगदारी मामले में अपने बेटे का बचाव करते हुए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक से सही न्याय की मांग की
वही आपको बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद पुलिस ने राँगाटॉड व्यवसाई से रंगदारी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें इमरान खान सरफराज शहजाद और शहजाद हुसैन को गिरफ्तार किया था धनबाद पुलिस ने बताया था कि जेल में बंद प्रिंस खान और ऋतिक खान के इशारे पर ही व्यवसाई से रंगदारी मांगी गई थी जिसमें धनबाद पुलिस ने चार युवकों को जेल भेज दिया था। वही आज वासेपुर स्थित कमर मखदूमि रोड प्रिंस खान के घर पर उसकी मां नसीम खातून ने एक प्रेस वार्ता बुलाई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नसीम खातून ने कहा कि धनबाद पुलिस द्वारा जो आरोप प्रिंस खान पर लगाया गया है वह बिल्कुल वो बिकुल बेबुनियाद है और कानून पर भरोसा है की सही जांच कर पुलिस अधीक्षक सही फैसला करें साथ में उन्होंने बताया कि जब भी ऐसा कोई मामला होता है तो प्रिंस खान और ऋतिक खान का नाम आता है जबकि वह लोग मुख्यधारा से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं किसी न किसी साजिश के तहत उन लोगों का नाम दे दिया जाता है इसलिए धनबाद पुलिस से सही और निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,840 total views, 2 views today