कोयला नगरी में खुले आम चल रहा है जिस्मफरोसी के धंदे क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

CRIME NEWS UPDATE

 

धनबाद:देश की कोयला नगरी में इन दिनों जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चल रहा जी हा में आप को बता दु की इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी लेकिन उसके बाद भी नही बंद नही हुआ। आखिर क्यों नही बंद करा पाई पुलिस ये तो सवालिया निशान है??????

जनिये विस्तर से पूरा मामला——–
कोयलांचल धनबाद  के पुटकी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने इलाके में एक महिला के द्वारा चलाये जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ शनिवार को एसएसपी कार्यालय आकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके थाना क्षेत्र पुटकी श्रीनगर के ऊपर धौड़ा में खुलेआम जिस्म व्यापार का कारोबार चल रहा है। जिसकी सूचना पुटकी पुलिस को है । लेकिन वह कार्रवाई नहीं कर रही है । इस वजह से आसपास का माहौल खराब होता जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर धंधे से जुड़े लोग झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते है। खुलेआम चुनौती देते हुए डंके की चोट पर बाहर से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रही है और पुटकी थाने की पुलिस पूरे घटनाक्रम में चुप्पी साधे हुए है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

2,210 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *