कोयला नगरी में मॉडलों का धमाका क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con: 7909029958. संतोष यादव
Dhanbad: एक बार फीर देश की कोयला नगरी में मॉडलों का जलवा बिखरेगा, जी हाँ में आप को बता दु की इस शो की जज है। मिस इंडिया रनर अप अनिता मजूमदार।
ये भी पढ़े———-
धनबाद : ग्लांस ऑफ़ फ़ेस नामक फैशन शो का आयोजन धनबाद मे किया जा रहा है। 19 जनवरी को सोनोटेल होटल मे इसका आयोजन ओम प्रोडक्सन के बेनर तल्ले किया जा रहा है। धनबाद सहित आस पास के युवक युवतियां इस फैशन शो के जरिये रंग मंच की दुनियां मे अपना किस्मत आजमाने की कोशिश मे हैं। रेंप पर अपनी अदा से लुभाने की हर कोशिश यहां आये प्रतिभागी करेंगे। यानी जगमगाती रौशनी और कैमरे के बीच स्थानिय मॉडलों को जलवा बिखरने का भरपुर मौका मिलेगा। आयोजकों ने बताया की यह फैशन शो राष्ट्रीय स्तर का होगा। जिसके जरिये युवक युवतियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और सफल प्रतिभागियों को बड़े स्क्रीन पर काम करने का मौका दिया जायेगा। अभी से ही प्रतिभागीयों ने रेंप पर अपनी चहल कदमी बढा दी है, ताकि फैशन शो के दरम्यान वे बेहतर कर सकें।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
1,656 total views, 1 views today