कोयले के भंडार को लूटने के लिए साजिश के तहत डीसी रेलवे लाइन को बंद किया गया
कतरास (धनबाद)।झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष के युवा सम्राट नेता हेमंत सोरेन ने का कहना हैं कि झारखण्ड में भाजपा सरकार सामान्य तरीके से नहीं सुनती है. अगर सदन में हमारी बातों को अनसुना किया गया।तो हम आंदोलन भी करेंगे। मगर आम जनता की मांगों को शीर्ष में रखेंगे. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद किये जाने के खिलाफ स्टेशन रोड कतरास में चल रहे पार्षद विनोद गोस्वामी के महाधरने को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने उक्त बातें जनता को संबोधित करते हुए कही. पार्षद का धरना सोमवार को 24 वें दिन भी जारी रहा.धरना स्थल पहुंचने से पूर्व थाना चौक पर झामुमो समर्थक व कतरास के नागरिकों ने हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया. पूर्व सीएम ने कहा कि स्थानीय सांसद व विधायक पर तरस आता है. क्या वे ऊपर से चुनकर आये हैं. जनता ने उन्हें कंधे पर बिठाया है, तो जमीन पर पटकना भी जानती है. उन्होंने कहा कि कोयलांचल के लोग अपनी मांग को लेकर पिछले एक माह से आंदोलन कर रहे हैं. मगर सरकार के कान में बात तक नहीं पहुंची है. कोयलांचल का इतिहास रहा है कि यहां कोयले का अपार भंडार है.उस अकूत संपत्ति को लूटने के लिए ही एक सोची-समझी साजिश कर डीसी रेल लाइन को बंद कर दिया गया है. झारखंड में प्राकृति के अन्य संसाधन भी भरे पड़े हैं, तो क्या कल इस संपत्ति को लूटने के लिए झारखंड को तहस-नहस कर दिया जायेगा. हमने लड़कर झारखंड को लिया है. इसे बर्बाद नहीं करने देंगे. धनबाद को गड्ढे में तब्दील करने के लिए बीसीसीएल लगी है. धनबाद को उजाड़ कर यहां के कोयले के भंडार को लूट लिया जायेगा. यहां सिर्फ टापू बचेगा. इसलिए संगठित हो जायें और इस सरकार के खिलाफ तेज और धारधार आंदोलन कर सड़क पर उतरें. उन्होंने कहा कि डीसी रेल लाइन में कई बार सफर करने का उन्हें मौका मिला है. यह रेल लाइन ना सिर्फ कोयलांचल बल्कि दूसरे प्रांत को भी जोड़ती है. किंतु सिर्फ कोयला निकालने के लिए अचानक से इसे बंद कर दिया गया. यह सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं है. मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान व महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. रोजगार उपलब्ध नहीं कर पा रही है. छोटे-छोटे लोग रोजगार कर रहे हैं, तो उनके पेट में भी लात मार रही है.एक गुजरात का दूसरे हमारे राज्य का व्यापारी सरकार चला रहा है. दोनों के काम एक ही जैसे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि शर्म करे सरकार. अगर सरकार में जरा-सा भी नैतिकता बची है, तो अविलंब डीसी रेल लाइन को चालू करें. पूर्व सीएम ने कहा कि दुनिया कहां से कहा पहुंच गयी. लोगों के चांद, सूर्य पर जाने की बातें हो रही है और यहां आग बुझाने में सरकार ने हाथ उठा दिया है.हेमंत सोरेन ने कहा क्या रेलवे लाइन के नीचे लगी आग को बुझाया नहीं जा सकता है. लेकिन सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है. उन्हें जनता से नहीं, बल्कि कोयले से मतलब है. हेमंत सोरेन ने कहा कि डीसी रेल लाइन के मामले को लेकर वे अपने राज्य सभा, लोकसभा के सांसद व विधानसभा में आवाज को बुलंद करवायेंगे. इस आंदोलन में झामुमो यहां की जनता के साथ है. जब-भी जरूरत पड़े, एक आवाज दें वे हमेशा आंदोलनकारियों के साथ खड़े रहेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि इस सरकार के क्रियाकलापों के लिए पार्टी हरेक प्रखंड में सम्मेलन कर रही है. यह 2019 की तैयारी है. जनता जाग जाये. भाजपा की सरकार ने क्या-क्या देखा यह सब आपके सामने है.सभा को पार्षद विनोद गोस्वामी, पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा, पूर्व विधायक ओपी लाल ने संबोधित किया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, सुरेंद्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रामबचन पासवान, मो. शौकत, मो. परवेज इकबाल, नरेश दास, मुखिया सुरेश कुमार महतो, कंचन महतो, योगेंद्र गोस्वामी, अशोक चौरसिया, शिवेश विश्वकर्मा, मो. शदाब, विनय वर्मन, गुड़िया खातून, मोना महतो, मंजू अग्रवाल आदि दर्जनों थे।हेमंत सोरेन का काफिला दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर कतरास थाना चौक पहुंच गया.उसी वक्त स्कूली वाहन सहित अन्य वाहन भी आ गये. इससे कुछ देर के लिए जाम लग गया. हेमंत सोरेन के आने की सूचना पर कतरास पुलिस सतर्क हो गयी. थानेदार सुषमा कुमारी अपने दल-बल के साथ सुरक्षा में तैनात हो गयीं. भारी बारिश के बाद भी लोग हेमंत सोरेने का भाषण सुनने के लिए डटे रहे.
झामुमो नेता व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन आज धनबाद दौरे पर थे जहाँ उन्होंने कहा की पार्टी 2019 की तैयारी में लग गई है पहले जैसे 14 लोकसभा क्षेत्र में 13 जेएमएम के पास थी उसी तरह से तैयारी की जा रही है कि 2019 में होने वाले चुनाव में जेएमएम के खाते में 14 सीट आये.
वर्तमान सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा की केंद्र में राज्य में बीजेपी की सरकार है और वो रेल लाइन ओर झरिया को उजाड़ना चाहते है. धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन बन्दी के कारण हजारो लोग बेरोजगार हुए है.
वही चन्द्रपुरा बंद हुए रेल लाइन पर राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर षड्यंत्र कर रेल लाइन के निचे कोयले का भंडार पर गडाये है जिसके कारण डीसी लाइन को बंद किया गया
सरकार वहां रह रहे लोगो को दिग्भ्रमित कर रही है कोल इंडिया की दो संस्था की रिपोर्ट अलग अलग है वहां रह रहे लोगो को डरा धमका के वहा से उजड़ने की साजिश कर पूरे कोयलांचल को अडानी अम्बानी को देने का काम कर रही है और कई बार अडानी अम्बानी के प्रतिनिधि झरिया कतरास सहित पुरे क्षेत्र का दौरा कर चुकी है.
धनबाद में खुले आम कोयले की चोरी पर हेमंत सोरेन ने बीना नाम लिए इसारे में धनबाद के बीजेपी विधायक फूलचंद मंडल और बाघमारा विधायक दुल्लु महतो इशारा करते हुए कहा सरकार की फूल सुरक्षा में कोयले की चोरी का काम चल रहा है.
वही अपने ऊपर लगे सीएनटी एसपीटी के उलघन कर धनबाद सहित पुरे झारखण्ड में जमीन खरीदने पर हेमंत सोरेन में कहा की जांच कराले सरकार की कोन सीएनटी एसपीटी का उलंघन कर रहा हैं.
रघुवर दास पर हमला बोलते हुए कहा की आने वाले दिनों बीजेपी का एक भी विधायक बिधानसभा में नजर नहीं आएगा. वही दरोगा बहाली में छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर सिर्फ पीटा जा रहा है सरकार की मनसा यहाँ की छात्रों को नौकरी देने की नहीं है सिर्फ बहार से आये लोगो के नौकरी देना है.
हेमंत सोरेन ने किसानो की आत्महत्या पर सरकार को पहले ही अवगत कराया था पर सरकार की लापरवाही से आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.
वही रघुवर दास पर निशाना साधाते हुए कहा की मुख्य मंत्री आवास के महज दो तीन किलो मीटर पर किसान आत्महत्या कर रहे है. मगर मुख्य मंत्री किसान के घर जाने की जरुरत नहीं समझी. दो लाख का मुवाबजा देने की घोषणा भी की मगर आजतक किसानो को नहीं मिला है.
743 total views, 1 views today