कोर्ट कैंपस के बजरंगी स्वीट्स के कचौड़ी खाते ही लोग पहुँचे अस्पताल क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

 Dhanbad: 

धनबाद बार गेट स्थित न्यू बजरंगी स्वीट्स के कचौड़ी खाते ही दो लोग उल्टियां करने लगीं। इसे देख स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बता दे कि कोर्ट कैंपस में अहले सुबह से ही इस तरह की दुकानें सड़क किनारे लग जाती है जिससे आए दिन कोई ना कोई फ़ूड पोइज़निंग शिकार हो जाते हैं। वही बार कैंपस में बने दुकानों में से एक बजरंगी स्वीट्स है। यह दुकान में सफाई नाम का कोई चीज नहीं है। दुकान में स्पेस ज्यादा नहीं रहने के कारण  किचन में काफी गंदगी का ढेर लगा हुआ रहता है। और इसी जगह सिंघाड़ा में चोखा, कचौड़ी में सत्तू भरकर ग्राहकों को खिलाया जाता है जिससे अंततः ग्राहक ऐसे चीज खाकर फूड पॉइजनिंग का शिकार हो जाते हैं। स्वीट के संचालन बजरंगी सोनी ने कहा कि जगह कम है तो क्या करें इसी में सब कुछ लेकर चलना पड़ता है। बरसात का मौसम है जितना भी साफ करते हैं गंदगी आ ही जाता है। ग्राहकों मन भरता है तो खाए नहीं तो मत खाएं। सड़क किनारे जितनी दुकानें लगी है उसमे तो और गंदगी जाता है। लेकिन हमारी दुकान हैं वह भी कोर्ट के एग्रीमेंट पर जिसे कोई हटा ही नहीं सकता है। वहीं  ठीक बगल में एक और सड़क किनारे अतिक्रमण करके मूढ़ी और छोला का दुकान चला रहा है जिसमें आरारोट की मात्रा अधिक डालकर ग्राहकों को खिलाया जाता है जिससे खाते ही उनकी सेहत पर काफी असर पड़ता है। ऐसे दुकानों पर फूड सेफ्टी विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है जिससे लोगों को पूरी आजादी मिल रखी है। ऐसे दुकानों को चिन्हित कर विभाग अगर कार्रवाई करती है तो कई लोग फूड पोइज़निंग का शिकार होने से बच सकेंगे। बता दें कि  फूड सेफ्टी विभाग से  ना ही इस दुकान का लाइसेंस है और ना ही रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।

 

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

954 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *