कोहली का 39 वाँ शतक ऑस्ट्रेलिया की हुई हार क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS.           CON: 7909029958

खबर खेल जगत की:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हरा कर 5 मैचों की सीरीज में 1/1 की बराबरी करली, जी हाँ में आप को बता दु की
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 रन ही बना पाई, ऑस्ट्रेलिया टीम की सुरुवात खराब हुई थी। उनके सलामी बल्लेबाज आज भी नही चले, 26 रन टीम को स्कोर पहुँचा ही था दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट आये,

शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जो टीम के लिए जरूरी थी। अंत मे तेजी रन बनाए मैक्सवेल महज 37 बॉल में 48 रन की पारी खेली।

भारत की और से गेंदबाजी करते हुए, शामी और भुनेश्वर ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, भुनेश्वर ने 4 विकेट और शामी ने 3 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम कोहली की शतक के बदौलत 6 विकेट हराया।

कोहली का 39 वाँ शतक धोनी ने भी नाबाद अर्धशतक पारी खेली।

भरतीय टीम सीरीज बराबर कर ली है।
मैन ऑफ दी मैच विराट कोहली को दिया गया
कोहली ने शानदार 104 रन की पारी खेली जिसमे 112 गेंदों का सामना किया, 5 चौके और 2 लंबे हिट लगाए।

नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज़ पोर्टल

495 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *