क्या वजह रहा,जो लगाना पड़ा फाँसी जाने
पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द नेहरू पार्क में लोयाबाद कोक प्लांट सोमारी धौड़ा निवासी 45 वर्षीय गणेश भुईया ने एक पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि गणेश भुईया घर से बाहर काम करने की बात करने को लेकर एक बैग में कपड़ा लेकर निकला था वही करकेन्द पार्क में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया वही मोके पर पुटकी पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है
रिपोट; पंकज भुवानिया
छायाकार; संतोष यादव
1,884 total views, 1 views today