क्वायनफ्लिक की शुरुआत “हम तुम एंड सिनेमा” और “सुसाइड” के साथ।
कौशल कुमार सिंह ने हाल ही में दो नयी घोषणाएं कीं। पहला, अपनी फिल्म निर्माण कंपनी क्वायनफ्लिक टेली फिल्म्स् प्रा. लि. की आधिकारिक घोषणा के साथ एक लघु फिल्म “सुसाइड” की भी घोषणा की। यह फिल्म एड्स जैसी घातक बीमारी के कारण और निवारण पर प्रकाश डालेगी। इसके निर्देशक निशिकांत नायक होंगे। सह निर्माता वीरेंद्र चौधरी और लेखक नंदन पाणिग्रही हैं। “सुसाइड” लघु फिल्म में नवोदित जोड़ी सुधांशु और कनिका की मुुुख्य भूमिका होगी। आगामी 01 दिसम्बर को वर्ल्ड एड्स डे पर यह फिल्म प्रदर्शित की जायेगी।
“क्वायनफ्लिक” ने दूसरी घोषणा एक वेब सीरीज की। “हम तुम और सिनेमा” शीर्षक का यह वेब धारावाहिक 52 कड़ियों का होगा। शीघ्र ही आरंभ होनेवाला यह सीरियल हर शुक्रवार को यू ट्यूब पर लोड किया जायेगा। इस सीरीज के निर्देशक भी निशिकांत नायक ही होंगे। सह निर्माता नंदन पाणिग्रही और लेखक राहुल परमार हैं। इसमें शाहिद डार और जिया ठाकुर की मुख्य भूमिका होगी।इसके अलावा कौशल कुमार सिंह, निशिकांत नायक और एशा खान की सोलह सदस्यों वाली टीम ने एक प्रोमोशनल कंपनी गुडविल्स इवेंट्स एंंड एंटरटेनमेंट की भी घोषणा की। यह कंंपनी पब्लिसिटी, प्रोमोशन, कोऑर्डिनेशन विद फुल पैकेज, फायनेंंस आदि कई सेक्टर में काम करेगी। इन हाऊस और लाइन प्रोडक्शन दोनों किया जायेगा।
1,215 total views, 1 views today