क्विज प्रतियोगिता में उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों ने किया कमाल क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS:
एहसास फाउंडेशन के तत्वाधान पर उर्दू मध्य विद्यालय चुरमबा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम की शुरुआत सैकड़ों बच्चों की बीज राष्ट्रगान से हुई।
जिसमें ग्रुप ए ग्रुप बी एवं ग्रुप सी की प्रतिभागी मौजूद थी।
ग्रुप बी 30 संग के साथ तीसरे
ग्रुप ए 35 अंक के साथ दूसरे स्थान पर
एवं ग्रुप सी 40 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे।
समीरा परवीन मोहम्मद सैफुल्ला नाहिद परवीन 40 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।
एक खास पुरस्कार नात शरीफ के लिए आमना प्रवीण को प्रधान अध्यापक द्वारा पुरस्कार दिए गए।
चुरमबा मध्य विद्यालय स्कूल के प्रधान
अध्यापक गाज़ी अमानुल्लाह मोहम्मद आफताब आलम
एवं अफसरुज जमा
सानिया फातमा शबाना बेगम रूमाना परवीन इत्यादि स्कूल की शिक्षिका मौजूद थी।
जिन्होंने यह कहा इन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ प्रतिभा भी कुटकुट की भरी है।
एहसास फाउंडेशन के इस तरह के मोटिवेशनल एवं आकर्षक प्रतियोगिता के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आमिर उल इस्लाम को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
सवाल जवाब खुद दिव्यांग आमिर उल इस्लाम कर रहे थे आमिर उल इस्लाम ने कहा कि इस तरह से छात्र-छात्राओं को जागरुक कर राष्ट्र निर्माण बनाना उनका सपना हर स्कूल में इस तरह की प्रतियोगिता वह करवाते रहते हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
726 total views, 1 views today