खोरठा लघु फ़िल्म पिता का मान बेटियाँ में अभिनेता अमन राठौर का शानदार अभिनय क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
धनबाद(झारखंड)।झारखंड के उभरते हुए भविष्य के झोलीवुड स्टार फ़िल्म अभिनेता अमन राठौर के मुख्य किरदार से सजी खोरठा लघु फ़िल्म “पिता का मान बेटियाँ” यूट्यूब पर रिलीज की जा चुकी हैं।इस फ़िल्म में अमन ने एक पिता का किरदार निभाया हैं।एक ऐसे पिता जिनकी तीन बेटियाँ पहले से हैं।इस वजह से बेटे की चाह होती हैं।पूरी फिल्म में अलग-अलग दृश्य में विभिन्न इमोशन के साथ अभिनय अमन का देखने को मिलता हैं।इस लघु फ़िल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहें हैं।इस फ़िल्म का चयन झारखंड राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल के लिए भी किया गया हैं।अमन के अभिनय की प्रशंसा भी की जा रही हैं।जिस तरह से इनका उम्दा अभिनय देखने को मिलता हैं।ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में अमन झारखंड के सुपरस्टार साबित हो सकते हैं।पिता का मान बेटियाँ लघु फ़िल्म को लेकर उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन बनी हैं।इसमें न सिर्फ मनोरंजन हैं,बल्कि इस फ़िल्म में समाज की सच्चाई भी दिखेगी कि कैसे लोग आज भी बेटे की चाह में अंधविश्वास के जाल में फँस जातें हैं।बहरहाल फ़िल्म के सभी कलाकारों और टीम ने बहुत ही शानदार काम किया हैं।
फ़िल्म का निर्माण आनन्द पिक्चर्स व विनय तिवारी खोरठा फिल्म्स के बैनर तले किया गया हैं।जो झारखंड नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में चयनित भी की जा चुकी हैं।फ़िल्म की कहानी को डॉ. आनंद किशोर दांगी और चंचला आर्यन ने लिखा हैं।जबकि,पटकथा लेखन डॉ. आनंद किशोर दांगी और विनय तिवारी के द्वारा किया गया हैं।इस लघु फ़िल्म के गीतकार भी विनय तिवारी हैं।बैकग्राउंड म्यूजिक इम्तियाज का हैं।फ़िल्म के निर्देशन की अगर बात करें तो निर्देशन विनय तिवारी,महानंद राज और अमन राठौर ने मिलकर किया हैं।इस लघु फ़िल्म छायांकन व संकलन मास्टर आनंद के द्वारा किया गया हैं।इस फ़िल्म में मुख्य किरदार अमन राठौर के अलावें दिवाकर तिवारी,जिया मंसूरी,वेणु कुमारी,मदन,कुंदन झा,सोनालिका सिन्हा, श्रुति सिन्हा,घनश्याम महतो,महानंद राज,एके सिंह,अजमेरी खातून,अर्चना तिवारी,गीता कुमारी,सीमा कुमारी ने अभिनय किया हैं।
नेशनल टुडे लाइव
Www.nationaltodaylive.com
1,973 total views, 1 views today