गणेश चतुर्थी का उत्सव बहुत धूमधाम से क्लिक करें और जाने।
नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा संचालित धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम मे दिनाँक 13-9-2018 दिन गुरुवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया । आज बच्चों के संग पूजा मे शामिल हुए धनबाद के एस डी एम् सर । अतिथि का स्वागत परम्परानुसार तिलक लगा कर किया गया ।आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर पहला कदम की संचालिका अनिता जी के पुत्र कौशल अग्रवाल एवम रोशन खंडेलवाल तथा प्रतिमा जी की पुत्री ज्ञानसि खंडेलवाल का जन्मदिन मनाया गया । बच्चो ने स्वागत गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति की ।बच्चो ने गणेश जी की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया । बच्चो को गणेश जी के बारे मे जानकारी दी गई ।दोनो बच्चो ज्ञानशि तथा कौशल ने जन्मदिन का केक काटकर बच्चों के बीच उपहार तथा स्वादिष्ट भोजन का भी वितरण किया ।एस डी एम् sir ने पहला कदम की सारी गतिविधिओ का जायजा लिया तथा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। पहला कदम के आज के उत्सव मे इन बच्चो के साथ उनकी खुशियो मे शामिल सभी अतिथियो का आभार प्रकट करता है ।साथ ही सभी मीडिया बंधुओ का भी उनके सहयोग हेतु सदा आभारी रहेगा ।
नेशनल टुडे लाइव
धनबाद
Con: 7909029958
574 total views, 1 views today