गब्बर का शतक 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को भारत ने 36 रन से हराया, क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

वर्ल्ड कप अपडेट

भारत ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर 2015 वर्ल्ड कप में हार का बदला पूरा किया जी हा में आप को बता दु की भारत की ये दूसरी जीत हुई अपने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का आगाज की थी। गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने सैकड़ा जड़ा जो बहुत उपयोगी साबित हुआ भारत के लिए।

ये भी पढ़े————-

गेंदबाजी की बदौलत 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 353 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से बुमराह ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा चहल और भुवनेश्वर ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वार्नर 56 रन, एरॉन फिंच 36 रन, उस्मान ख्वाजा 42 रन और मैक्सवेल ने 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी 55 रनों पर नाबाद रहे. इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई दहाईं के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

मैन ऑफ दी मैच शिखर धवन बने।

ये भी जाने भारत में अंकतालिका में कहा पर है।

World Cup – Points Table
“`Teams M PT NRR
NZ 3 6 2.16
ENG 3 4 1.31
INDIA 2 4 0.54
AUS 3 4 0.48
SL 3 3 -1.52
PAK 3 3 -2.41
WI 2 2 2.05
BDESH 3 2 -0.71
SA 3 0 -0.95
AFG 3 0 -1.49“`

459 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *