गरीबों के दर्द समझने वाले जानिए इनके बारे में क्लिक करें और जानें।

गरीबो के मसीहा समाजसेवी मुख्तार भाई एवम अनके सहयोगी सदस्य हाजी ज़मीर आरिफ, रजनीश कुमार, अनवर अली एवम साथियो ने आज एक उदारता एवम मानवता का परिचय देते हुए शहर के विभिन्न छेत्रो मे भ्रमण कर ग़रीब बच्चो के बीच अपना समय बिताया तथा उनके लिए भोजन का भी प्रबन्ध किया | मुख्तार भाई एवम हाजी ज़मीर आरिफ ने एक स्वर मे कहा कि अगर इसी तरह सभी सकछम नागरिक अपनी ज़रुरत के पैसो मे थोडी कटौती कर जरुरतमंदो का खयाल करे तो वो दिन दूर नही की अपने भारत देश से ग़रीबी का नामो निशान मिट जाएगा | ग्यात हो कि सामजसेवी मुखतार भाई समाजिक कारयो मे अपना योगदान देने के लिये हमेशा सुरखीयो मे रहते हैं | इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्तार भाई, रजनीश कुमार, हाजी ज़मीर आरिफ, सैफ अली खान, अनवर अली, अफजल अंसारी, अली अजम, जफर इकबाल, मो मुमताज, अन्जनी कुमार एवम अन्य उपस्थित थे |

नेशनल टुडे लाइव

Nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 8252998639

742 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *