गरीबो के दर्द को समझते है ये सन्स्था क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
धनबाद: महा पर्व छठ और ठंड को देखते हुए समाज सेवी ने उठाया बीड़ा, में आप को बता दु की झारखंड अस्मिता जागृति मंच ने गरीबों के लिए कपड़े वितरण किये।
जानिए विस्तार से—
धनबाद में भी दानदाताओं की कमी नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जाडे का सीजन आ गया है और जाड़े के सीजन को देखते हुए एक सामाजिक संगठन ने धनबाद जिले के बरमसिया कुष्ट अस्पताल में जाकर कुष्ठ रोगियों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया.
लगभग 400 वस्त्र कुष्ठ रोगियों को दिए गए. जिसमें सभी साइज के वस्त्र थे. बच्चे ,बूढ़े, महिला सभी लोगों के लिए अलग-अलग नाप के और अलग-अलग तरह के वस्त्र थे. वस्त्र को पाकर कुष्ठ रोगियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
सामाजिक संगठन के लोगों ने बताया कि प्रत्येक साल जाडे के सीजन में हम लोग इसी तरह गरीब और असहाय दिव्यांग लोगों के बीच वस्त्र का वितरण करते हैं. ताकि उन्हें खुशियां मिले और हमारे दिल को सुकून।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल।
Nationaltodaylive.con
685 total views, 1 views today