गरीब परिवार का भुखमरी के वजह से जान ना चली जाए। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
धनबाद :जोगता थाना अंतर्गत सिजुआ अलखी देवी का परिवार भुखमरी के कगार पर सिजुआ निवासी अलखी देवी अपने पूरे परिवार के साथ गरीबी की हालत में अपना जीवन व्यतीत कर रही है। उसके पास अपने जीवन यापन के लिए किसी तरह दूसरे के घर में काम करके जीती है उसका पति रामदेव यादव हमेशा बीमार रहते हैं बेटा लक्ष्मण कुमार राहुल कुमार और बेटी प्रीति कुमारी और पूजा कुमारी भरा पूरा परिवार है अनोखी देवी का एक राशन कार्ड था पर सरकार ने उसे उसका राशन कार्ड भी छीन ली कई बार स्थानीय पार्षद के पास गई और उसने आगरा किया मेरा राशन कार्ड में नाम मेरे पूरे परिवार का राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है उसे जुड़वा दें लेकिन स्थानीय पार्षद वार्ड नंबर 7 के पार्षद नंदू सेनगुप्ता ने इसकी कोई मदद नहीं की अब पूरा परिवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। कभी भी इसकी मौत भूख से हो सकती है गरीब परिवार को बचाने के लिए कोई नेता भी इसकी मदद के लिए नहीं आगे आए ना इसका राशन कार्ड ही चालू हो सका सरकार जब से राशन कार्ड ऑनलाइन की है तब से गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अमीरों के पास लाल कार्ड है और गरीब भुखमरी की स्थिति में मौत के मुंह में समा रहे हैं।अलखि देवी जोगता 15 नंबर में रहती है।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
2,976 total views, 1 views today