गर्मी के कारण ट्रेनिंग सेंटर में दो CRPF जवान की मौत क्लिक करें जानें पूरी ख़बर
जमशेदपुर।झारखण्ड में सीआरपीएफ के मुसाबनी जोनल ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान दो सीआरपीएफ जवानों को सीने में दर्द की शिकायत हुई इसके बाद दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। हालांकि मौत के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।दोनों जवान साल 2001 और 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के मुसाबनी जोनल ट्रेनिंग सेंटर में दो सीआरपीएफ के जवान गुरुवार दोपहर ट्रेनिंग का हिस्सा थे। इसी दौरान दोनों जवानों को सीने में दर्द की शिकायत हुई।इसकी जानकारी साथी जवानों ने अधिकारियों को दी।सीआरपीएफ 133 बटालियन मणिपुर के जवान हवलदार प्रेम कुमार सिंह और 7 बटालियन गिरिडीह से बिहार के बक्सर निवासी शंभू राम गौड़ को मेडिट्रीना अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दोपहर गुरुवार को 1:30 बजे जवान प्रेम कुमार सिंह और 3:30 बजे शंभू राम गौड़ की मौत हो गई।दोनों जवानों की मौत हार्टअटैक से हुई या अन्य किसी वजह से हुई। ये पता नहीं चल सका है।सीआरपीएफ के अधिकारियों इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए जवानों के परिजनों को सूचना दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को किसी भी तरह का कठिन शारीरिक एक्सरसाइज नहीं कराया था।बानालोपा स्थित 193 बटालियन के मुख्यालय स्थित फाइलिंग रेंज में प्रशिक्षण लेने आये 275 जवानों में से 265 जवानों ने प्रशिक्षण लिया था। यह प्रशिक्षण सुबह लगभग 10.30 बजे समाप्त हुआ और फिर सभी जवान अपने अपनी बैरक में लौट गए थे।इस प्रशिक्षण केंद्र में झारखंड के कुल 19 बटालियन के जवान प्रशिक्षण लेने आए हैं। यहां 45 दिन की प्री इंडक्शन ट्रेनिंग होती है, जिसमें जंगलवार, एलआरपी, योग व नक्सलियों के खिलाफ जंग के लिए फाइलिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। हवलदार प्रेम कुमार वर्ष 2001 और शम्भू कुमार 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।इधर 2 सीआरपीएफ जवानों की मौत न सिर्फ सीआरपीएफ बल्कि जिला प्रशासन के लिए भी एक चिंता का विषय बन गई है।दोनों जवानों की मौत को लेकर आदित्यपुर थाने में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।दोनों सीआरपीएफ जवानों की हीट वेव से हुई मौत को लेकर एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए मामले की जानकारी दी है।
3,409 total views, 1 views today