गाँधी जयंती पर दिव्यांग बच्चों ने लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया।
धनसार ( धनबाद ).स्वच्छता अभियान को लेकर सम्पूर्ण भारत में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।इस अभियान में एक कदम दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने भी बढ़ाया हैं।गांधी जयंती शुभ अवसर पर सफाई अभियान में बच्चों ने एकजुट होकर सक्रियता दिखाई हैं ।नई दिल्ली रोड धनसार में बच्चों ने सफाई करके जन-जन तक सफाई का संदेश पहुंचाया। सभी बच्चों द्वारा यह संदेश समाज में दी गयी कि एक स्वस्थ राष्ट्र की स्थापना के लिए सभी जगह सफाई होना जरूरी है ।
बड़े ही उत्साहपूर्वक इन बच्चों ने सफाई की।जिसे देख आस पास लोग भी प्रोत्साहित हो रहे थे।वहां खड़े सभी लोगों ने सराहना करते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वे भी अपने घरों तथा आसपास के वातावरण को शुद्ध रखेंगे।पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा सभी शिक्षकों ने भी इस सफाई अभियान में अपनी सहभागिता दी।पहला कदम कि हमेशा यही कोशिश रही है कि दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह सभी त्यौहार तथा खुशियाँ मनाने का अधिकार है आज बच्चों को गांधी जी कि जीवनी के बारे में शिक्षकों द्वारा बताया गया ।तथा सारे बच्चो को चाकलेट्स खिलाई गई।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,630 total views, 1 views today