गिरिडीह तिरंगा सम्मान यात्रा को लेकर बुके देकर सम्मान के साथ विदा किया गया

सरिया गिरिडीह तिरंगा सम्मान यात्रा को लेकर सरिया थाना में एक कार्यक्रम के तहत सरिया के पत्रकार आसिफ अंसारी को सम्मान पूर्वक बूके देकर विदा किया गया.मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगाये गये.बताते चलें कि आगामी 15अगस्त को जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर झंडोतोलन कार्यक्रम पत्रकार समूहों द्वारा किया जाना है इसके लिए पूरे देश के विभिन्न राज्यों से 42 पत्रकार शामिल हो रहे हैं.

वहींउक्त कार्यक्रम में शामिल होनेवाले झारखंड के19पत्रकारों को 10अगस्त की सुबह 8बजकर10मिनट पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मोरहाबादी मैदान रांची से तथा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 13अगस्त अमर जवान ज्योति दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर विदा किया जायेगा,मौके पर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी मुरली मनोहर मंडल, परमेश्वर मोदी ,एल एन पांडेय, बिनोद रजक ,राज रवानी, गम्भीर कुमार, आदित्य पांडे, रणवीर वर्णवाल ,कंठेकाल, धर्मवीर कुमार, देवाशीष बादल ,मेघा सरकार ,रवीन्द्र कुमार पांडेय, सोहन पंडित, छोटू मंडल सहित अन्य लोग थे.

804 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *