गिरिडीह मैं चोरो का आतंक ले उड़े पिकप वैन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .Con:7909029958. Santosh yadav
गिरिडीह: मिर्जागंज चोरों का आतंक रात के अंधेर में ले उड़ा महिंद्रा का पिकप वैन जी हा में आप को बता दु की बीते रात मिर्जागंज इलाके से चोरों ने महिंद्रा पिकप वैन चोरी कर ले उड़े।
JH10,BF,5363 ये गाड़ी का नंबर है जो बीते रात चोरों ने चोरी किया। गाड़ी के मालिक जब सुबह उठे जैसे बाहर निकले वहा गाड़ी नही है लगी वो हिल गया किया हुआ मेरा गाड़ी इधर उधर खोजने पर भी नही पता चला। फीर जाकर थाने में मामला दर्ज करा दी। अभी तक गाड़ी का कोई पता नही चल पाया है। वही पुलिस लग गई छान बिन में। आप को बता दु की मिर्जागंज में ये पहली घटना घटी है। जो भी बड़ी गाड़ी पर चोरों ने अपना निशाना लगाया।
वही इस गाड़ी के ओनर नंद किशोर सॉ ने बताया हमलोग अपने घर मे सो रहे थे। सुबह उठे तो वहाँ पर गाड़ी ही नही हम लोग पहले मोहल्ले में सब से पूछे सब ने एक बात बोला नही देखे।
वही है गाड़ी चोरी होने से पूरा परिवार सदमे में है। क्यों कि वो गाड़ी से घर का बिजनस होता था। तकरीबन 8 लाख से ऊपर की गाड़ी की कीमत है।
अब देखना होगा गिरिडीह पुलिस पकड़ पाती है कि नही।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,484 total views, 2 views today