गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा,दो बोरा अवैध चावल किया जब्त।
बाघमारा।पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर स्टेशन रोड निवासी रंजीत गुप्ता की आटा मिल में छापेमारी कर दो बोरा चावल जब्त किया। जब्त चावल कालाबजारी का बताया जा रहा है, जो पीडीएस दुकान से बेचा गया था। थानेदार महेश्वर प्रसाद रंजन को सूचना मिली कि गुप्ता बाइक से चावल का बोरा लेकर जा रहा है। इस पर थानेदार दल बल के साथ पहुंचे व दो बोरे में भरा चावल पकड़ा।
उन्होंने बीडीओ गिरिजानंद किस्कु को इसकी जानकारी दी। बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन शुरू कर दी। आरोपी ने पुलिस को स्थानीय पीडीएस दुकानदार से चावल खरीदने की बात कही। इसके बाद बीडीओ, एमओ बी शर्मा, बीसीओ राजेंद्र प्रसाद ने दो पीडीएस दुकानों की जांच शुरू की। देर शाम तक जांच चल रही थी। बीडीओ ने कहा कि जांच चल रही है, उसके बाद ही आगे की करवाई की जाएगी। थानेदार ने कहा कि प्रखंड के अधिकारी को मामले की सूचना दी गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
852 total views, 3 views today