गेल ने रचा इतिहास आखरी वनडे में मचाया धमाल बना डाला ये रिकॉर्ड क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
स्पोर्ट्स की खबर
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आखरी वनडे में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2/2 की ओर बराबरी कर ली। जी हाँ में आप को बता दु की 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने 2/2 मुकाबले जीते और एक मुकाबला पानी के भेंट चढ़ गया था।
आखरी वनडे में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 113 रन पर ही ढेर कर दी। वेस्टइंडीज गेंदबाज ओशने थोमश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिया। होल्डर ने 2 विकेट लिया। इंग्लैंड की और से कोई भी बल्लेबाज ठीक कर नही खेल पाया।
जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट खोकर 12.1 बॉल मैच जीत लिया
चला गेल का बल्ला गेल ने बना डाला रिकॉर्ड
19 गेंद पर 50 रन बनाने वाले पहले पहले बल्लेबाज बने वेस्टइंडीज की और से।
क्रिस गेल इस टूर्नामेंट में 4 मैच दो शतक और दो अर्धशतक के मदद से 424 रन 106 की ओसत से।
424 रन में लगाये 39 छक्के गेल बने मैन ऑफ दी सीरीज़
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
464 total views, 1 views today