गैंस ऑफ वासेपुर के अपराधियों तक सूचना पहुंचाने एवं उसके नाम पर रंगदारी का आरोपी गिरफ्तार क्लिक करें और जाने।

 

धनबाद : वैसे तो गैंग्स ऑफ वासेपुर के तमाम अपराधी झारखंड के विभिन्न जेलों में बंद हैं। लेकिन उनके नाम पर रंगदारी वसूली का काम आज भी निरंतर जारी है और इसकी जिम्मेवारी कुछ लोकल गैंग ने संभाल रखी है। ताजा घटनाक्रम में वासेपुर इलाके के शहबुद्दीन और मुन्ना खान नामक शख्स पर यह आरोप लगा है कि समाज में रहकर ये उन लोगों की जानकारी एकत्रित करता है जो आसपास में रहकर जमीन या घर की खरीदारी कर रहे होते हैं। अपने नेटवर्क के माध्यम से वह इसकी सूचना है जेल में बंद अपराधियों तक पहुंचाते हैं और फिर उनके नाम पर रंगदारी वसूली का कार्य शुरू होता है। इसी क्रम में पुलिस ने आज मुन्ना खान को गिरफ्तार किया है जबकि साबुद्दीन जिला छोड़कर फरार हो गया है।

वहीं गिरफ्तार मुन्ना खान की सास का कहना है कि उसका दामाद महज एक ड्राइवर है और उसका काम अपने मालिक का गाड़ी चलाना ना कि सूचनाओं को यहां वहां प्रेषित करना है पुलिस ने नाहक मुन्ना को परेशान किया उसे गिरफ्तार किया और अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

835 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *