गोल्ड मेडलिस्ट डॉ वकार अहमद मस्तिष्क रीढ़ की हड्डी और नस रोग के हैं विशेषज्ञ

धनबाद।ब्रेन एंड स्पाइन विशेषज्ञ हिंदुस्तान मेडिकल्स में प्रत्येक शनिवार को बैठते हैं।यहाँ मस्तिष्क रीढ़ की हड्डी और नस रोग का ईलाज विशेषज्ञ द्वारा करवाया जाता हैं।डॉ वकार अहमद एमसीएच(न्यूरोसर्जरी) गोल्ड मेडलिस्ट हैं और ब्रेन व स्पाइन स्पेशलिस्ट भी हैं।


सिर का चोट,रीढ़ की हड्डी का चोट,सिर दर्द,माइग्रेन,फोबिया,टेशन, मिर्गी के दौरे आना, लकवा,ब्रेन हेमरेज,याददाश्त में कमी,मानसिक तनाव,फालिज मारना, सीआटिका,हाथ पैर का दर्द,कमर दर्द, स्लीप डिस्क,दिमागी बुखार,बेहोशी,नींद में कमी,बच्चे के सिर एवं रीढ़ की जन्मजात विकृति,मंद बुद्धि,विकास विलंब इत्यादि हेतु रोगी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।हर शनिवार को हिंदुस्तान मेडिकल्स सरायढेला स्टील गेट धनबाद में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक रोगी अपने ईलाज व परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल करें 9031222035 और 8102022035

14,063 total views, 1 views today

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *